रेड कार्पेट पर 100 किलो का हेवी गाउन पहनकर चलीं उर्फी जावेद, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

KNEWS DESK – उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं| एक्ट्रेस आये दिन अजीबोगरीब ऑउटफिट में नजर आती हैं| जिसके लिए उन्हें ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन उर्फी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है| वहीं उर्फी का नया वीडियो सामने आया है| जिसमें वो पूरे कपड़ों में नजर आ रही हैं वहीं यूजर्स उर्फी का ये लुक देखकर हैरान हो गये हैं|

100 किलो का गाउन पहने टेम्पो से उतरीं उर्फी जावेद, अतरंगी फैशन देख ठनका  लोगों का माथा, वीडियो वायरल – News18 हिंदी

उर्फी ने बिखेरा फैशन का जलवा 

टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद शनिवार को रेड कार्पेट पर नजर आईं| अरे ये रेड कार्पेट खुद उर्फी का ही था, जिसे पर सिर्फ और सिर्फ उर्फी ही चली| वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ब्लू कलर का हेवी गाउन पहने नजर आ रही हैं| ये गाउन पहनकर उर्फी टेम्पो से उतरती हैं और रेड कार्पेट पर मीडिया को पोज देती नजर आ रही हैं|

https://www.instagram.com/reel/C5stkLpol4G/

मीडिया से उर्फी ने कहा 

इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से कहा कि रेड कार्पेट पर तो कोई मुझे बुलाता नहीं है तो मैंने खुद का रेड कार्पेट बना लिया है मैं अपने रेड कार्पेट पर सब खुद ही करती रहूंगी, मुझे कोई बुलाये या फिर ना बुलाये, मैं खुद ही अपना रेड कार्पेट बना लूंगी|

100 किलो का है गाउन 

उर्फी जावेद ने आगे बताया कि उनका ये गाउन 90 से 100 किलो का है| इसे बनाने में करीब 450 मीटर कपड़ा लगा है और पूरे ऑउटफिट को बनाने में दो से तीन महीने का समय लगा| इसे 10-11 लोगों ने मिलकर बनाया है|

फैन्स ने कर दिया ट्रोल 

उर्फी एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं। एक ने कमेंट किया, ‘गई भैंस गाड़ी में।’ एक ने लिखा, ‘गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकालो’। दूसरे ने लिखा- ‘टेंट हाउस है ये तो’।

यह भी पढ़ें – चैत्र नवरात्रि 2024: मां कात्यायनी को समर्पित है नवरात्रि का छठा दिन, जाने पूजा का महत्व एवं पूजन विधि और मंत्र