बीजेपी का घोषणापत्र ‘जुमला पत्र’ है, भाजपा के संकल्प पत्र पर बोलीं आतिशी

KNEWS DESK-  दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने आज बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर उसकी आलोचना की और इसे ‘जुमला पत्र’ करार दिया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी ने घोषणापत्र नहीं बल्कि ‘जुमला पत्र’ जारी किया है। उन्होंने पिछले 10 वर्षों में किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है। महंगाई कम नहीं हुई है। पीएम मोदी ने एक नारा दिया था (2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान) ‘ बहुत हुआ महँगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’…लेकिन आज भारत मुद्रास्फीति सूचकांक में दुनिया में दूसरे नंबर पर है।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का लोकसभा घोषणापत्र जारी किया, जिसमें गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है और कहा कि जब दुनिया अनिश्चित समय से गुजर रही है तो पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार की जरूरत जरूरी है। प्रधानमंत्री ने घोषणापत्र की प्रतियां चार व्यापक समूहों – गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति (ज्ञान) के प्रतिनिधियों को सौंपी – जो सरकारी योजनाओं के लाभार्थी हैं।

घोषणापत्र जारी करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में, भाजपा ने अपने घोषणापत्र के हर पहलू को एक गारंटी के रूप में लागू किया है। भाजपा ने घोषणापत्र की पवित्रता को बहाल किया है। प्रधानमंत्री ने उन कई संघर्षों का जिक्र करते हुए कहा, “ऐसे समय में एक स्थिर बहुमत वाली सरकार की जरूरत बढ़ जाती है जब दुनिया अनिश्चित समय से गुजर रही है। पीएम मोदी ने जोर देकर कहा कि भाजपा एक राष्ट्र, एक चुनाव पहल को लागू करने की दिशा में काम करेगी और इस बात पर जोर दिया कि समान नागरिक संहिता राष्ट्रीय हित में है।

ये भी पढ़ें-   रेड कार्पेट पर 100 किलो का हेवी गाउन पहनकर चलीं उर्फी जावेद, यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल

About Post Author