The Archies Review: ‘द आर्चीज़’ ने दर्शकों के दिल में बनाई जगह, सुहाना खान की एक्टिंग की हुई जमकर तारीफ

KNEWS DESK – जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी ‘द आर्चीज़’ की तारीफ हो रही है| फिल्म से शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी ख़ुशी कपूर ने बॉलीवुड में डेब्यू कर लिया है| ये फिल्म 7 दिसंबर को ओटटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है| जहां कुछ नेटिज़न्स ने सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और ख़ुशी कपूर की परफॉर्मेंस की काफी सराहना की है तो वहीं कईं ने फिल्म को डिजास्टर भी कहा है| आपको फिल्म के बारे में बताते हैं|

The Archies' movie review: Too basic, but the kids are all right - The Hindu

दर्शकों ने दिया रिएक्शन 

सुहाना खान, अगस्त्य नंदा, ख़ुशी कपूर, डॉट, मिहिर आहूजा, वेदांग रैना और युवराज मेंडा स्टारर ‘द आर्चीज़’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है| वहीं फिल्म के रिलीज के बाद अब दर्शकों ने एक्स (पूर्व में ट्विटर के नाम से जाना जाता था) हैंडल पर जोया अख्तर के निर्देशन की तारीफ की है खासकर फिल्म और गानों में सुहाना खान के एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है|

यूजर ने सुहाना की तारीफ में लिखा ये 

एक यूजर ने लिखा, “TheArchies कितनी प्यारी फिल्म है| अमेजिंग परफॉर्मेंस के साथ फिल्म के आसपास का माहौल देखने में बेहद डिलाइटफुल था| अगस्त्य और ख़ुशी वंडरफुल थे लेकिन माई गॉड सुहाना खान, मैं विश्वास नहीं कर सकता कि आप कितनी इनक्रेडिबल थीं आप न केवल एक्टिंग कर सकती हैं बल्कि एक कैरेक्टर के रूप में आपकी डांसिंग, आपकी प्रेजेंटेशन सभी टॉप क्लास थीं, एक शानदार ओवरऑल एक्सपीरियंस #TheArchiesOnNetflix|” कईं और ने भी फिल्म में सुहाना खान की एक्टिंग की खूब तारीफ की है|

कुछ ने फिल्म को डिजास्टर भी बताया है|

टीनएज म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है ‘द आर्चीज़’

‘द आर्चीज़’ एक टीनएज म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है, जो आर्ची कॉमिक्स का एक इंडियन एडेप्टेशन है| फिल्म में अगस्त्य नंदा ने द आर्ची की भूमिका निभाई है, ख़ुशी कपूर ने बेट्टी कूपर का रोल प्ले किया है वहीं सुहाना खान को वर्नोइका लॉज के रूप में, वेदांग रैना को रेगी मेंटल के रूप में, मिहिर आहूजा को जुगहेड जोन्स के रूप में, अदिति सहगल को एथेल मुग्स के रूप में और युवराज मेंडा को दिल्टन डोइली के रूप में देखा गया है| जोया अख्तर द्वारा निर्देशित यह फिल्म फिलहाल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है|

यह भी पढ़ें – BJP ने 3 राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक, 10 दिसंबर को होगी मध्य प्रदेश विधायक दल की बैठक

About Post Author