नोरा फतेही ने फेमिनिज्म को लेकर की खुलकर बात, कहा- ‘इसने समाज को बर्बाद कर दिया है’

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है| एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव से फैन्स का दिल जीता है| नोरा को हाल ही में कुणाल खेमू के डायरेक्शन में बनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस में देखा गया है| फिल्म में एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफ हुई है| वहीं अब नोरा ने  फेमिनिज्म पर अपनी राय पेश की|

Nora Fetehi talk about feminism said feminism completely brainwashed men |  फेमिनिज्म पर आया नोरा फतेही का रिएक्शन, बोलीं- 'इसनें हमारे समाज को बर्बाद ...'

 फेमिनिज्म को लेकर नोरा ने कहा 

द रणवीर शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने फेमिनिज्म पर भी अपनी राय पेश की है| एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें किसी की ज़रूरत नहीं है, और वो फेमिनिज्म जैसे विचारों पर यकीन नहीं करती हैं| एक्ट्रेस का कहना है कि वो चाहती हैं कि महिलाएं काम पर जाए| उनकी भी अपनी लाइफ हो और इंडिपेंडेंट बने| लेकिन सब कुछ एक लिमिट में|

नोरा ने कहा, ‘मुझे किसी की ज़रूरत नहीं है, और मैं फेमिनिज्म जैसे विचारों पर यकीन नहीं करती हूं| मुझे लगता है कि फेमिनिज्म ने हमारे समाज को बर्बाद कर दिया है|

नोरा ने कहा कि मुझे लगता है कि महिलाएं पालन-पोषण करती हैं, लेकिन उन्हें जाकर काम करना चाहिए और अपनी जिंदगी जीनी चाहिए और इंडिपेंडेंट होना चाहिए| लेकिन ये सब एक हद तक| उन्हें एक मां, एक वाइफ और एक पालन पोषण का किरदार निभाने के लिए भी तैयार रहना चाहिए| बिल्कुल वैसे जैसे एक आदमी को प्रोवाइडर, कमाने वाला, एक पिता और पति के तौर पर अपना किरदार निभाने के लिए तैयार रहना चाहिए| नोरा ने आगे कहा कि काफी लोग इसे पुरानी या पारंपरिक सोच कहते हैं, लेकिन उनके मुताबिक ये सोचने का नॉर्मल तरीका है|

यह भी पढ़ें – राजस्थान: पूर्व कांग्रेस पार्षद तोफानी यादव सहित कई कांग्रेसजनों ने ग्रहण की भाजपा की सदस्यता

About Post Author