काजोल की फिल्म ‘मां’ का गाना ‘हमनवा’ रिलीज, फैन्स को आई जुबिन नौटियाल की याद

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ ने रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच भावनात्मक हलचल मचा दी है। फिल्म का नया गाना ‘हमनवा’ आज रिलीज कर दिया गया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है—इसमें श्रेया घोषाल की दिल को छू लेने वाली आवाज। गाने ने रिलीज के कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं।

श्रेया घोषाल ने फिर जीता दिल

‘हमनवा’ गाने में श्रेया घोषाल की आवाज सुनकर एक बार फिर यह साबित हो गया कि भावनाएं सिर्फ शब्दों से नहीं, सुरों से भी बहती हैं। गाने की हर लाइन में एक मां का अपनी बेटी के लिए अनमोल प्रेम झलकता है। श्रेया की आवाज इतनी भावनात्मक और मधुर है कि यह सीधे दिल में उतरती है और काफी देर तक कानों में गूंजती रहती है।

गाना सुनते ही कई लोगों को साल 2018 में रिलीज हुआ जुबिन नौटियाल का सुपरहिट गाना ‘हमनवा मेरे’ याद आ गया। दरअसल, यह गाना उसी पुराने गाने का फीमेल वर्जन है, जिसे अब नए तरीके से फिल्म ‘मां’ की कहानी में पिरोया गया है। जुबिन के इस इमोशनल ट्रैक को अब श्रेया की आवाज में सुनना वाकई एक ताज़ा अनुभव देता है।

हालांकि ये गाना नया नहीं है, लेकिन श्रेया घोषाल की इंटरप्रिटेशन और काजोल की ऑन-स्क्रीन इमोशंस इसे एक नई पहचान देते हैं।

मां-बेटी की बॉन्डिंग ने छुए दिल

गाने के वीडियो में एक मां और बेटी की जिंदगी के अलग-अलग पड़ाव दिखाए गए हैं—बेटी के जन्म से लेकर उसके साथ बिताए हर लम्हे तक। मां की आंखों में बेटी के लिए जो प्यार, दर्द और फिक्र नजर आती है, वह हर दर्शक को इमोशनल कर देती है। काजोल इस किरदार में एकदम प्राकृतिक और प्रभावशाली लग रही हैं।

फिल्म 27 जून को होगी रिलीज

फिल्म ‘मां’ एक हॉरर ड्रामा है, जो इमोशनल और रहस्य से भरी कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में काजोल एक ऐसी मां का किरदार निभा रही हैं जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। फिल्म का यह गाना दर्शकों को पहले ही फिल्म से भावनात्मक रूप से जोड़ रहा है। फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और दर्शक बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.