‘वॉर 2’ का टीजर देख फैंस हुए निराश, YRF को किया जमकर ट्रोल

KNEWS DESK – वॉर 2′ का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आज एक बड़ा दिन रहा, क्योंकि फिल्म का टीजर आखिरकार रिलीज कर दिया गया। हालांकि, जिस उम्मीद और एक्साइटमेंट के साथ दर्शक इस टीजर का इंतजार कर रहे थे, वह उत्साह टीजर देखने के बाद कुछ हद तक फीका पड़ गया। फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी, लेकिन सोशल मीडिया पर टीजर को लेकर मिला-जुला रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

टीजर देख फैंस हुए निराश

फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ गई। कई लोगों ने इसे “फ्लैट” और “इंप्रेसिव नहीं” बताया। एक यूजर ने लिखा, “ऋतिक का कोई डायलॉग नहीं, रोल समझ नहीं रहा।” एक अन्य ने मजाक उड़ाते हुए कहा, “ये टीजर माउंटेन ड्यू के ऐड जैसा लग रहा है।” कई यूजर्स ने इसे बॉलीवुड की अगली फ्लॉप करार दे दिया।

पोस्टर और विजुअल इफेक्ट्स भी बने निशाना

टीजर के साथ जारी किए गए पोस्टर को लेकर भी लोगों ने नाराजगी जताई। एक यूजर ने लिखा, “पोस्टर ऐसा लग रहा जैसे किसी ने फोन में एडिट किया हो।” स्पाई यूनिवर्स की तुलना करते हुए एक अन्य ने कहा, “सभी फिल्मों के पोस्टर एक जैसे ही लगते हैं, कुछ नया दिखाओ।” कुछ फैंस ने तो फैनमेड पोस्टर्स को इससे बेहतर बताया।

War 2

https://x.com/_iBeingPasha/status/1924718703322812555

https://x.com/_iBeingPasha/status/1924712675256500269

कुछ फैंस ने की तारीफ भी

हालांकि, हर किसी को टीजर खराब नहीं लगा। कुछ यूजर्स ने फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और बैकग्राउंड म्यूजिक की तारीफ भी की है। फैंस को उम्मीद है कि ट्रेलर में ज्यादा क्लैरिटी मिलेगी और कहानी को लेकर उत्सुकता बढ़ेगी।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। फिल्म को 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।