हेमा मालिनी के खिलाफ विवादित बयान देना सुरजेवाला को पड़ा भारी! चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता को भेजा नोटिस

KNEWS DESK- चुनाव आयोग ने मंगलवार यानि आज कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के खिलाफ उनकी कथित अमर्यादित टिप्पणी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है|

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी जवाब मांगा है कि नेताओं के सार्वजनिक संवाद के दौरान महिलाओं के सम्मान और गरिमा को बनाए रखने के बारे में दिए गए परामर्श का कड़ाई से अनुपालन पक्का करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं| दोनों नेताओं से निर्वाचन आयोग ने जवाब मांगा है| निर्वाचन आयोग द्वारा रणदीप सुरजेवाला से 11 अप्रैल की शाम तक जवाब देने को कहा गया है, जबकि मल्लिकार्जुन खड़गे को अगले दिन शाम तक का वक्त दिया गया है|

Congress released manifesto Lok Sabha election 2024 no one is clapping Mallikarjun Kharge - Congress Manifesto: 'कोई ताली नहीं बजा रहा…', घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बोले कांग्रेस अध्यक्ष ...

आपको बता दें कि बीजेपी की आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने पिछले महीने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया और कांग्रेस नेता सुरजेवाला पर मथुरा सीट से पार्टी की उम्मीदवार हेमा मालिनी के खिलाफ ‘अपमानजनक और महिला विरोधी’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया| बाद में बीजेपी ने चुनाव आयोग से सुरजेवाला के खिलाफ शिकायत की थी| हालांकि, सुरजेवाला ने दावा किया था कि बीजेपी के आईटी प्रकोष्ठ ने झूठ फैलाने के लिए अभिनेत्री हेमा मालिनी से संबंधित टिप्पणी वाले उनके वीडियो में काट-छांट की| उन्होंने ये भी कहा था कि वो लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी का सम्मान करते हैं|

About Post Author