संजय सिंह ने बीजेपी पर 5जी स्पेक्ट्रम घोटाले का लगाया आरोप, कहा- ‘यह पीएम मोदी का महा घोटाला…’

KNEWS DESK- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बुधवार यानि आज दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर 5G स्पेक्ट्रम घोटाले का आरोप लगाया|

संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि 2012 में 2जी आवंटन के दौरान बीजेपी ने ही ‘पहले आओ, पहले पाओ नीति’ का विरोध किया था| सुप्रीम कोर्ट ने इस नीति के बदले स्पेक्ट्रम की नीलामी का भी आदेश दिया था लेकिन आज बीजेपी की केंद्र सरकार अपनी ही सोच से मुकर गई है|

AAP सांसद संजय सिंह का बड़ा दावा, कल 12 बजे करेंगे देश का सबसे बड़ा खुलासा  | Delhi News AAP MP Sanjay Singh claims will make a big disclosure of the  country

संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आप नेता ने कहा कि वे (भाजपा) अदालतों के फैसले को भी स्वीकार नहीं करते हैं| वे चुनावी बांड पर फैसले के खिलाफ हैं, वे 2012 में आए (सुप्रीम कोर्ट के) ऐतिहासिक 2जी फैसले के खिलाफ हैं| आज, पीएम मोदी और उनकी सरकार इस पर कायम हैं बेनकाब हो गया, यह मोदी जी का 5जी ‘महा’ घोटाला है| वह अपने दोस्तों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं|

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पहले केंद्र ने 150 सांसदों को निलंबित किया और फिर संसद में पहले आओ, पहले पाओ की नीति पारित कराई और अब इसे सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी दिलाने की कोशिश की जा रही है|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.