Rajasthan: राजस्थान में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद वसुंधरा राजे ने दी प्रतिक्रिया, लिखा ये…

KNEWS DESK- भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और कई अन्य लोग शामिल हुए। जिसके बाद अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने प्रतिक्रिया दी है।

वसुंधरा राजे ने ‘एक्स’ पर लिखा, ”राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर भाजपा परिवार के कर्मठ सदस्य श्री भजन लाल शर्मा  को हार्दिक बधाई तथा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर प्रेम चंद भैरवा और सुश्री दीया कुमारी को हार्दिक शुभकामनाएं। राजस्थान हमारा परिवार है और इस परिवार की उन्नति एवं खुशहाली ही हमारा लक्ष्य रहा है. विश्वस्त हूं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में राजस्थान की नई सरकार उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रदेश को विकास की नई बुलंदियों पर पहुंचाएगी.”

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए ये दिग्गज

राजस्थान में शपथ ग्रहण कार्यक्रिम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, वसुंधरा राजे, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद थे। इसके अलावा राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत भी मंच पर मौजूद थे। मंच पर वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अशोक गहलोत एकसाथ बैठे हुए थे, इस दौरान तीनों बातचीत करते और हंसते मुस्कराते नजर आए।

ये भी पढ़ें-    बातों ही बातों में रितेश-जेनेलिया ने उड़ाया हिंदू धर्म का मजाक, यूजर्स ने कर दिया ट्रोल

About Post Author