KNEWS DESK… पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सुबह पुनर्विकसित भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन कॉम्प्लेक्स परिसर में हवन-पूजन किया. इस दौरान पीएम मोदी कॉम्प्लेक्स बनाने वाले श्रमिकों से मिले और उन सभी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया.
दरअसल आपको बता दें कि पीएम मोदी ने श्रमजीवियों के साथ ग्रुप फोटो शूट करवाया. ITPO परिसर का औपचारिक उद्घाटन आज शाम 6:30 बजे किया जाएगा और पीएम मोदी लगभग 7 बजे संबोधन करेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि, ITPO कॉम्प्लेक्स इस वर्ष G-20 नेताओं की बैठकों की मेजबानी करेगा. ये बैठक 9 से 10 सितंबर तक होगी. ITPO परिसर का पुनर्विकसित तथा आधुनिक इंटरनेशनल एग्जिबिशन कम कन्वेंशन सेंटर कॉम्प्लेक्स करीब 123 एकड़ क्षेत्र में फैला है. ये बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए भारत का सबसे बड़ा स्थल है. इसका रीडेवलपमेंट 2,700 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है.
G-20 बैठक में ये देश होंगे शामिल
गौरबतल हो कि IECC कॉम्प्लेक्स दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में से एक है. इसमें 7,000 से अधिक लोगों के बैठने की क्षमता है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कॉम्प्लेक्स ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक सिडनी ओपेरा हाउस से भी बड़ा है जहां लगभग 5,500 लोगों की बैठने की व्यवस्था है. G-20 में इस समय 19 देश, जिनमें भारत, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया,इटली, जापान, ब्राजील, कनाडा, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्किये, और यूरोपीय संघ का नाम शामिल है. इस ग्रुप में शामिल सदस्य अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं.
यह भी पढ़ें… संसद : राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे भड़के, मेरा माइक किया गया बंद