‘जनता राजनीतिक रूप से जागरूक है, वे देश के प्रति अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते’, भागलपुर में बोले जेपी नड्डा

KNEWS DESK- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार यानि आज बिहार के भागलपुर में चुनाव प्रचार करते हुए राज्य के लोगों से संपर्क किया और उन्हें ‘राजनीतिक रूप से जागरूक’ करते हुए कहा कि वे राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटेंगे|

जेपी नड्डा ने कहा, मेरा मानना है कि बिहार की राजनीतिक जागरूकता अच्छी है| चाहे कितना भी संघर्ष करना पड़े, वह देश के प्रति अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटता| उन्होंने कहा- यूक्रेन की लड़ाई के साथ-साथ रूस की अर्थव्यवस्था भी परेशान है| जापान और ऑस्ट्रेलिया की अर्थव्यवस्था भी परेशान है| लेकिन मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि भारत अकेला ही उज्ज्वल स्थान है और मजबूत खड़ा है|

BJP President JP Nadda: BJP president JP Nadda's term extended by one year announced in party two-day national executive meeting in delhi - BJP President JP Nadda:भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के तहत चार करोड़ घर बनाए हैं| हर पंचायत में 30-40 घर, हमने संकल्प लिया है कि अगर अजय मंडल को वोट देकर दिल्ली भेजा जाए तो यहां 3 करोड़ और घर बनाए जाएंगे|

आपको बता दें कि जेपी नड्डा जदयू प्रत्याशी अजय कुमार मंडल के लिए बिहार के भागलपुर में प्रचार कर रहे थे| यहां से अजय कुमार मंडल का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा से होगा| बिहार में दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.