मुख्तार अंसारी की मौत पर पप्पू यादव ने कहा – “कानून, संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है”

KNEWS DESK – 28 मार्च को मुख्तार अंसारी का निधन हो गया है। यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक बार फिर से तबियत बिगड़ गई थी। जेल में वह बेहोशी की हालत में मिले। मिली जानकारी के मुताबिक उसे हार्ट अटैक आया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई लेकिन फिर भी मुख्तार की जान नहीं बच सकी। इससे पहले बीते मंगलवार को उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था।

मुख्तार अंसारी जी सांस्थानिक हत्या

आपको बता दें कि जैसे ही मुख्तार अंसारी की मौत कि खबर सामने आयी, इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी राजनैतिक पार्टियों कि प्रतिक्रिया आने लगी | इन्ही सबके बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी जी सांस्थानिक हत्या, कानून संविधान, नैसर्गिक न्याय को दफन कर देने जैसा है |

About Post Author