‘स्वाति मालीवाल के साथ सीएम हाउस में हुई मारपीट’, दिल्ली पुलिस को आया कॉल, जानें पूरा मामला

KNEWS DESK – दिल्ली पुलिस को आज सुबह एक फोन आया है| फ़ोन करने वाले ने खुद को आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया है| राज्यसभा सांसद ने दिल्ली सीएम के पीए पर गंभीर आरोप लगाये हैं| जिसके बाद से दिल्ली में सनसनी मच गयी है| आपको पूरा मामला बताते हैं|

केजरीवाल पर स्वाती मालीवाला का सनसनीखेज आरोप, दावा- दिल्ली के CM ने अपने PA पूर्व से पिटवाया - Swati Maliwal senasational allegation on Arvind Kejriwal | Times Now Navbharat

क्या है पूरा मामला 

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाये जाने जा दावा है| पुलिस सूत्रों का दावा है कि दिल्ली सीएम हाउस  के अन्दर से दिल्ली पुलिस को सोमवार सुबह 9 बजे दो बार पीसीआर कॉल की गयी| कॉल करने वाले ने खुद को राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल बताया है| स्वाति मालीवाल ने फोन पर कहा कि सीएम हाउस में मेरे साथ मारपीट की गयी है| स्वाति ने ये आरोप दिल्ली सीएम के PA विभव कुमार पर लगाया है|

दिल्ली पुलिस को की गयी पीसीआर कॉल पर स्वाति ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के PA विभव ने मुझे पिटवा दिया| इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची| लेकिन पुलिस सीएम हाउस के अन्दर नहीं जा सकती | इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां नहीं मिली| नियमों के मुताबिक दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती है| वहीं अब दिल्ली पुलिस घटना की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है|

आपको बता दें कि पुलिस को अभी तक इस घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है| वहीं  स्वाति मालीवाल की तरफ से भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गयी है|

बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया 

मालीवाल को लेकर दिल्ली पुलिस के इन दावों के बाद बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है|

बीजेपी की आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने स्वाति मालीवाल के आरोपों पर कहा कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए ने उनके साथ मारपीट की | दिल्ली के सीएम हाउस से कॉल की गयी याद रखिये स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर चुप्पी साध रखी थी| वह वास्तव में उस समय भारत में भी नहीं थीं| और लम्बे समय से भारत नहीं लौटी थीं|

यह भी पढ़ें –  CBSE Board 12वीं के नतीजे आए सामने, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

About Post Author