CBSE Board 12वीं के नतीजे आए सामने, 87.98 प्रतिशत छात्र हुए पास, लड़कियों ने मारी बाजी

KNEWS DESK- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बता दें कि इस साल करीब 18 लाख स्टूडेंट्स ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी। सीबीएसई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है, जिसके परिणाम सोमवार यानी आज घोषित हो चुके हैं जिसमें 87.98 प्रतिशत छात्र पास हुए।

पिछले साल कुल पास प्रतिशत 87.33 फीसदी था। बता दें कि 91.52 प्रतिशत लड़कियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जो लड़कों के उत्तीर्ण प्रतिशत से 6.40 प्रतिशत अधिक है। कुल 24,068 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं। 1.22 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को ‘कम्पार्टमेंट’ में रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि इस साल यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है।

इस बार 7,126 केंद्रों पर आयोजित की गई परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए।

ऐसे चेक करें रिजल्ट-

सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं।

होम पेज पर, CBSE 12th Result Direct Link’ पर क्लिक करें।

लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

आपका सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें।

छात्र यहां से रिजल्ट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख सकेंगे।

ये भी पढ़ें-  लोकसभा चुनाव 2024: झारखंड की 4 सीटों पर मतदान जारी, जानें 11 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत

About Post Author