नया संसद भवन : लोकसभा सदन में नारी शक्ति वंदन बिल हुआ पेश, पीएम मोदी ने दी बधाई,विपक्ष ने काटा हंगामा

KNEWS DESK… संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन यानी 19 सितंबर को कार्यवाही नए संसद भवन में हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि भवन बदला है और मैं चाहूंगा कि भाव भी बदलना चाहिए और भावना भी बदलनी चाहिए. पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए बधाई दी. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नई संसद की लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है.

पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में देश में चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में लोगों का व्यवहार ही तय करेगा कि कौन सत्ता पक्ष में बैठेगा और कौन विपक्ष में. नए संकल्प के साथ नई संसद में आएं और नए भारत की नींव रखें. उन्होंने कहा कि अतीत की कढ़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है. इसके साथ ही उन्होंने नई संसद के निर्माण के लिए श्रमिकों को भी याद किया. महिला आरक्षण पर अपनी बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “महिलाओं के लिए इतिहास बदलने का वक्त है. कई बार महिला आरक्षण बिल पेश हुआ. कैबिनेट से इस पर मुहर लग गई है.  हमारी सरकार एक प्रमुख संविधान संसोधक विधेयक प्रस्तुत कर रही है. इस विधेयक में नारी शक्ति बंधन अधिनियम के माध्यम से हमारा लोकतंत्र और मजबूत होगा. इसके लिए मैं अपनी माताओं बहनों और बेटियों को बधाई और हम इस बिल को कानून बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं. मैं इस सदन में सभी साथियों से आग्रहपूर्वक निवेदन करता हू कि सर्वसम्मति से पारित करने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं.” आज महिला हर एक एरिया में आगे जा रही है. नीति निर्माण में महिला की भूमिका होनी चाहिए.’ साथ ही पीएम मोदी ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़ें…संसद के नए भवन में कार्यवाही हुई शुरू, पीएम मोदी ने कहा-‘हमें सभी कड़वाहट को भुलाकर आगे बढ़ना है’

ईश्वर ने कई पवित्र कामों के लिए मुझे चुना है-पीएम मोदी

जानकारी के लिए बता दें कि महिला आरक्षण बिल को अब नारी शक्ति वंधन अधिनियम के नाम से जाना जाएगा. उन्होंने कहा, “नारी शक्ति वंधन अधिनियम से महिला को मजबूती मिलेगी और इसके लिए बधाई. आज की तारीख भारत के इतिहास में अमर हो गई है.” नई संसद में पीएम मोदी ने अपने पहले भाषण में कहा, ये महिलाओं के लिए इतिहास बनाने का वक्त है. महिला आरक्षण पर काफी चर्चा हुई. महिला आरक्षण बिल की कैबिनेट ने मंजूरी दी है. आज हमारी सरकार संविधान संशोधन बिल पेश करने जा रही है. लोकसभा और विधानसभा में महिला को आरक्षण  मिलेगा.. कई बार महिला आरक्षण बिल को पेश किया गया, लेकिन ईश्वर ने कई पवित्र कामों के लिए मुझे चुना है.’

यह भी पढ़ें…महिला आरक्षण बिल : 27 वर्षों में 8 बार हुआ रिजेक्ट, 9वीं बार पीएम मोदी के हाथ में प्रोजेक्ट, पास हुआ तो रच जाएगा इतिहास!

विपक्ष ने काटा हंगामा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने नई संसद की लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पेश कर दिया है. पीएम मोदी ने इस बिल को नारी शक्ति अधिनियम नाम दिया है. वहीं कांग्रेस और विपक्ष के नेता लोकसभा में हंगामा काट रहे हैं.  विपक्ष का कहना है कि बिना बिल को सर्कुलेट किए हुए पेश कैसे कर दिया गया. जिस पर कानून मंत्री ने कहा कि बिल वेबसाइट पर अपलोड हो चुका है. बिल को जब सदन में इंट्रोड्यूस किया जाता है तो पहले कॉपी को सांसदों को देना जरूरी रहता है. विपक्ष इसी बात पर सवाल उठा रहा है.

यह भी पढ़ें… महिला आरक्षण बिल पर केंद्र सरकार से मिली मंजूरी, सोनिया ने कहा-‘यह हमारा है, अपना है’

About Post Author