NTA ने जारी किया 2024 का एग्जाम कैलेंडर,जानिये कब होगीं JEE,NEETऔर CUET की परीक्षाएं

KNEWS DESK… साल 2024 की बड़ी परीक्षाओं की तारीख का इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा खत्म हो गई है । एनटीए ने अगले साल के बहुत-सी परीक्षाओं की तारीख जारी कर दी है। वे कैंडिडे्टस जो इन पीरक्षाओं में बैठना चाहते हैं , वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in.पर जाकर डिटेल में पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।जानते हैं कि जेईई मेन, सीयूईटी, नीट यूजी और यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का आयोजन कब किया जाएगा-

NEET और JEE एग्जाम

एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक नीट यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 के दिन किया जाएगा। वहीं जेईई मेन के पहले सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच होगा।दूसरे सेशन के लिए तारीखें तय हुई हैं 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024।जेईई के माध्यम से जहां आईआईटी, एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों के यूजी कोर्स में कैंडिडेट्स का एडमिशन होता है, वहीं नीट के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स में उम्मीदवार एडमिशन पाते हैं।

CUET EXAM की तारीख

एनटीए के एग्जाम कैलेंडर में दिया है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी सीयूईटी यूजी और पीजी का आयोजन इन डेट्स पर होगा. सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 31 मई 2024 के बीच आयोजित होगी. वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च 2024 के बीच आयोजित की जाएगी। इसी तरह यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन 10 जून से 21 जून 2024 के बीच किया जाएगा।

About Post Author