‘मोदी सरकार गलत चीज़ों को बढ़ावा देने में माहिर’, कोलार रैली में बोले राहुल गांधी

KNEWS DESK- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार यानि आज कर्नाटक के कोलार में जनता को संबोधित किया| इस दौरान उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार गलत चीज़ों को बढ़ावा देने में माहिर है|

कोलार में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 25 सबसे अमीर लोगों के 16 लाख करोड़ रुपये के बैंक लोन माफ कर दिए| आम नागरिक जब इतनी संख्या सुनते हैं तो जानना चाहते हैं कि ये कैसे हुआ| जवाब आसान है, प्रधानमंत्री ने इतना पैसा दे दिया, जिससे भारत में 24 साल तक मनरेगा चलाया जा सकता है|

Rahul Gandhi in MP: राहुल गांधी की राघौगढ़ में सभा और ब्यावरा में करेंगे किसान संवाद - Rahul Gandhi in MP Rahul Gandhi Sabha in Raghogarh and talk with farmers in Biaora

उन्होंने आगे कहा कि जब हम दिल्ली में सत्ता में थे तब हमने किसानों का कर्जा माफ किया था| भारत में करोड़ों किसान हैं| अगर हम आज से किसानों का कर्जा माफ करना शुरू करते हैं तो भी ये उस पैसे से बहुत ज्यादा नहीं होगा, जो नरेंद्र मोदी ने 25 उद्योगपतियों को दिया था|

आपको बता दें कि कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से की 14 लोकसभा सीटों पर आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा| वहीं उत्तरी जिलों की बाकी 14 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा|

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.