चंडीगढ़- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एमएल खट्टर ने बुधवार यानी आज घोषणा की कि वो राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। करनाल सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले खट्टर ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इस निर्वाचन क्षेत्र की देखभाल करेंगे।
विधानसभा में नायब सैनी सरकार के विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ये घोषणा की। बता दें कि सैनी ने बीते मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में खट्टर की जगह ली।
इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पिछले साढ़े नौ वर्षों के दौरान, मैंने सदन के नेता के रूप में कार्य किया है। मैं अपनी आखिरी सांस तक हरियाणा के लोगों की सेवा करूंगा।
मैं, करनाल विधानसभा सीट से अपना त्यागपत्र देता हूं।
मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे भरपूर स्नेह देने के लिए मैं हरियाणा की जनता का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने मुझपर भरोसा जताया।
अब संगठन द्वारा जो भी मेरी नई ज़िम्मेदारी तय की जाएगी, मैं उसे पूरी करूँगा।@BJP4India… pic.twitter.com/tkgqRVM521
— Manohar Lal (मोदी का परिवार) (@mlkhattar) March 13, 2024
जानकारी के लिए आपको बता दें कि रिजाइन देने के बाद उन्होंने कहा कि ‘मेरी जो भी नई जिम्मेदारी तय की जाएगी, उसे सुचारू रूप से पूरी करूंगा.’ खट्टर के इस्तीफे के बाद खाली हुई करनाल सीट से नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उपचुनाव लड़ेंगे. फिलहाल वह हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद हैं।
ये भी पढ़ें- सीएम योगी कल आएंगे अंबेडकरनगर, करोड़ों से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास