मौसम विभाग ने पंजाब समेत कई प्रदेशों में जारी किया अलर्ट,पढ़ें पूरी खबर…

KNEWS DESK… पंजाब में बीते दिनों से हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में आगमी  2 दिनों में भी भारी बारिश  होगी. पंजाब में बीते 15 सितम्बर को भी कई जिलों में बारिश हुई थी. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली.

दरअसल, मौसम विभाग के द्वारा पंजाब सहित उत्तर प्रदेश, दिल्ली उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र हिमाचल प्रदेश, जम्मू, हरियाणा में भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया है. वहीं अगर पंजाब की बात करें तो बीते दिनों अमृतसर,लुधियाना में भारी बारिश हुई, जबकि फगवाड़ा और मोहाली में कम बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि इस बारिश के बाद मौसम में बदलाव आएगा और रातें ठंडी हो जाएंगी. जबकि दिन में तापमान में भी कमी आएगी.

About Post Author