झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की शुरुआत की

झारखंड- झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को झारखंड में 35,700 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

उन्होंने धनबाद जिले के सिंदरी में हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के 8,900 करोड़ रुपये के उर्वरक संयंत्र को देश को समर्पित किया। ये संयंत्र हर साल लगभग 12.7 एलएमटी (लाख मीट्रिक टन) स्वदेशी यूरिया उत्पादन बढ़ाएगा, जिससे देश के किसानों को लाभ होगा।

गोरखपुर और रामागुंडम में ऐसी सुविधाओं के बाद ये देश में तीसरा उर्वरक संयंत्र है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल, बिजली और कोयला परियोजनाओं की भी शुरुआत की।

ये भी पढ़ें-   यामी गौतम की आर्टिकल 370 ने बजट से कमाए दोगुना, रिलीज के सातवें दिन फिल्म ने किया इतना कलेक्शन

About Post Author