कैबिनेट बैठक में 21,252 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को मिली मंजूरी, यूपी बनेगा सौर ऊर्जा का नया गढ़

KNEWS DESK- उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में गुरुवार को प्रदेश के पांच प्रमुख जिलों – गौतम बुद्धनगर, फर्रूखाबाद, शाहजहांपुर, नोएडा और हाथरस – में कुल 21,252 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी गई है। यह निर्णय राज्य को सौर ऊर्जा और औद्योगिक निवेश का हब बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। सभी कंपनियों को जल्द ही लेटर ऑफ कंफर्ट (LoC) जारी किया जाएगा।

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने जानकारी दी कि नोएडा में अवाडा इलेक्ट्रो प्राइवेट लिमिटेड को 202350 वर्ग मीटर भूखंड आवंटित किया गया है। इस कंपनी को 252.92 करोड़ रुपये की फ्रंट एंड लैंड सब्सिडी दी जाएगी। साथ ही 11399 करोड़ के निवेश से कंपनी नोएडा और हाथरस में सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करेगी।

निवेश प्रस्तावों की प्रमुख झलक-

कंपनी का नाम स्थान निवेश राशि (₹ करोड़ में) उद्योग क्षेत्र
अवाडा इलेक्ट्रो प्रा. लि. नोएडा, हाथरस 11,399 सौर ऊर्जा
सेल सोलर पी6 प्रा. लि. गौतम बुद्धनगर 8,000 सोलर सेल व मॉड्यूल निर्माण
यूनाइटेड ब्रुअरीज लि. गौतम बुद्धनगर 736 पेय उत्पाद
अल्ट्राटेक सीमेंट शाहजहांपुर 717 सीमेंट
आईडीबीबी रिसाइक्लिंग फर्रुखाबाद 460 ई-वेस्ट रीसाइक्लिंग
सीमेंट प्लांट (अनाम) अमेठी 170 सीमेंट

प्रमुख सचिव (एमएसएमई और औद्योगिक विकास) आलोक कुमार ने बताया कि राज्य सरकार की औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2022 के तहत निम्न प्रोत्साहन दिए जा रहे हैं-

  • भूमि लागत पर सब्सिडी

  • पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy)

  • नेट SGST की प्रतिपूर्ति

  • ब्याज सब्सिडी (Plant & Machinery पर लिए गए ऋण पर)

  • स्टांप शुल्क और बिजली दरों में छूट

  • औद्योगिक अनुसंधान पर सब्सिडी

गौतम बुद्धनगर में 8000 करोड़ के निवेश करने वाली सेल सोलर पी6 प्राइवेट लिमिटेड को भी हरी झंडी मिल गई है, जिस पर पहले इन्वेस्ट यूपी के पूर्व CEO अभिषेक प्रकाश से कथित रिश्वत मांगने के आरोप लगे थे। विवाद के बावजूद कंपनी को 200 एकड़ भूमि आवंटित कर दी गई है। यहां कंपनी 5 गीगावाट की सौर उत्पादन इकाई लगाएगी। राज्य सरकार ने इसे कस्टमाइज प्रोत्साहन पैकेज देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ें-  अबू धाबी में मना ‘इंडियन मैंगो मेनिया 2025’, भारतीय आमों की खुशबू ने खाड़ी देशों को किया मंत्रमुग्ध