‘न करूंगा, न करने दूंगा’, बाइडेन के इस बयान पर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर कसा तंज

KNEWS DESK- अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मलेन के मौके पर दिल्ली आए| इसके बाद वो वियतनाम गए| जहां उन्होंने एक प्रेस कान्फ्रेंस के संबोधन के दौरान बताया कि उन्होंने पीएम मोदी से मानवाधिकारों और स्वतंत्र प्रेस के बारे में बात की| इस मामले पर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने अपने एक्स अकाउंट पर बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है|

जो बाइडेन ने वियतनाम में कहा, मैंने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के साथ मानवाधिकारों के सम्मान और एक मजबूत समृद्ध देश के निर्माण में नागरिक संस्थाओं और स्वतंत्र प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व को उठाया| बाइडेन के इस बयान पर जयराम रमेश ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए ट्विट कर लिखा कि पीएम मोदी बाइडेन से कह रहे थे कि न प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, न करने दूंगा| उन्होंने कहा कि इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा है|

कांग्रेस महासचिव ने ये आरोप भी लगाया कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की टीम को जी20 शिखर सम्मेलन से पहले मीडिया से बातचीत करने और पीएम मोदी के साथ उनकी बैठक के बारे में जवाब देने की अनुमति नहीं दी गई थी| उन्होंने ने यह भी कहा कि यह कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि पीएम मोदी के राज में इसी तरह लोकतंत्र चलता है|

About Post Author