G-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने ब्राजील को G-20 की सौंपी अध्यक्षता,कहा-‘मैं राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’

KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन की शुरूआत कल यानी 9 सितम्बर को हुई जोकि आज यानी 10 सितम्बर को समापन हो गया है. पीएम मोदी ने पहले दिन सभी वैश्विक नेताओं का भापत आगमन पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान G-20 शिखर के पहले दिन भारत के हाथ कई उपलब्धियां हासिल हुई हैं. इसी बीच पीएम मोदी ने ब्राजील को G-20 की अध्यक्षता सौंपी।

दरअसल आपको बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन की शुरुआत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित करने से हुई. पीएम मोदी ने राजघाट पर सभी नेतागण को शॉल ओढ़ाते हुए उनका स्वागत किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत मंडपम में G-20 शिखर सम्मेलन के दूसरे और अंतिम दिन सम्मेलन की समाप्ति पर संबोधित करते हुए कहा कि ‘भारत के पास नवंबर तक G-20 की अध्यक्षता है. इन 2 दिनों में आपने कई बातें एवं प्रस्ताव रखे हैं. हमारी ज़िम्मेदारी है कि जो भी सुझाव आए हैं. उन पर विचार किया जाए एवं उन्हें देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है. मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें. जिसमें हम इस G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान तय हुए विषयों की समीक्षा कर सकते हैं. इस सबका ब्योरा लेते हुए हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी. मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे.‘

यह भी पढ़ें… G-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने कही बड़ी बात, वक्त के साथ बदलाव नहीं करने वाले खो देते हैं प्रासंगिकता,बढ़ें UNSC के स्थायी सदस्य’

पीएम मोदी ने ब्राजील को G-20 की सौंपी अध्यक्षता

जानकारी के लिए बता दें कि G-20 शिखर सम्मेलन का आज दूसरा दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे दिन की कमान ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा को सौंपी. पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा कि मैं राष्ट्रपति लुइज इनासियो को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं इसके साथ ही उन्हें G-20 की अध्यक्षता सौंपता हूं. जिसके बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो ने अपनी अध्यक्षता स्वीकर करते हुए कहा कि ‘जब हम महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए गए उस समय मैं बहुत भावुक हो उठा था. मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का बहुत महत्व है क्योंकि अहिंसा का मैंने कई दशकों तक अनुसरण किया है. जब मैं श्रमिक आंदोलन के लिए लड़ा था. यही कारण है कि जब मैंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की तो मैं भावुक हो उठा.’

यह भी पढ़ें… G-20 शिखर सम्मेलन : 112 मामलों पर सहमति-चीन पर कूटनीतिक जीत, जानिए G-20 में भारत की और क्या रहीं उपलब्धियां?

यह भी पढ़ें… G-20 शिखर सम्मेलन : G-20 के नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, पीएम मोदी ने शाॅल ओढ़ाकर किया स्वागत

About Post Author