G-20 शिखर सम्मेलन : G-20 को लेकर विपक्ष ने भी की मोदी सरकार की तारीफ,शशि थरूर ने कहा-‘यह एक खास उपलब्धि है ‘

KNEWS DESK… देश की राजधानी दिल्ली में आयोजित हुए दो दिवसीय G-20 शिखर सम्मेलन आज यानी 10 सितम्बर को समापन हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने G-20 शिखर सम्मेलन  में जारी किए गए दिल्ली घोषणापत्र पर आम सहमति बनाने को लेकर भारत के G-20 अमिताभ कांत की जमकर तारीफ की है.

दरअसल आपको बता दें कि शशि थरूर ने अमिताभ कांत की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक खास उपलब्धि है एवं G20 में भारत के लिए एक गर्व का पल है. यूक्रेन युद्ध संकट को लेकर G-20 के नेताओं की संयुक्त विज्ञप्ति पर आम सहमति बनाने के लिए भारत लगातार प्रयास कर रहा है. इसी संर्दभ में शनिवार को चीन एवं रूस से बातचीत करने के लिए भारत के G-20 शेरपा अमिताभ कांत की खूब प्रशंसा हो रही है. जिसके बाद अब कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने भी अमिताभ कांत की तारीफ की है. केरल के लोकसभा सांसद शशि थरूर ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘यह G-20 में भारत के लिए एक गर्व का क्षण है. बहुत अच्छा अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब आपने आईएएस का विकल्प चुना तो आईएफएस ने एक उत्कृष्ट राजनयिक खो दिया.’

यह भी पढ़ें… G-20 शिखर सम्मेलन : समय से पहले जारी कर दिया दिल्ली घोषणा पत्र, इन 4 अधिकारियों ने असम्भव को कर दिखाया सम्भव

जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ कांत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि इस G-20 शिखर सम्मेलन के घोषणा पर आम सहमति बनाने के लिए भारतीय राजनयिकों की एक टीम को 200 घंटे से अधिक की लगातार बातचीत करनी पड़ी थी. संयुक्त सचिव ईनम गंभीर एवं के नागराज नायडू सहित राजनयिकों की टीम ने 300 द्विपक्षीय बैठकें कीं. जिसके बाद विवादास्पद यूक्रेन संघर्ष को लेकर 15 मसौदे तैयारी किए. ताकि G-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन ही नेताओं की इस पर सहमति बन सके. इंटरव्यू के दौरान कांत ने कहा कि ‘G-20 शिखर सम्मेलन का सबसे बड़ा और जटिल मुद्दा रूस-यूक्रेन मामले पर आम सहमति बनाना था. जो 200 घंटे की नॉन-स्टॉप वार्ता, 300 द्विपक्षीय बैठकों एवं 15 मसौदों के बाद तैयार किया गया था.’

यह भी पढ़ें…  G-20 शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने ब्राजील को G-20 की सौंपी अध्यक्षता,कहा-‘मैं राष्ट्रपति लुइज इनासियो को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’

About Post Author