डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर रचा इतिहास, पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने दी बधाईयां

नई दिल्ली- 17 साल के डी गुकेश ने कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट जीतकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया है। जिसके बाद से उनको लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। पीएम मोदी सहित देश के कई दिग्गजों ने उनको बधाई दी है।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा ये

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारत को असाधारण गर्व है @डीगुकेश #FIDECandidates जीतने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बनने पर! टोरंटो में कैंडिडेट्स में गुकेश की उल्लेखनीय उपलब्धि उनकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण को दर्शाती है। उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन और शीर्ष तक का सफर लाखों लोगों को प्रेरित करता है।

International Chess Federation ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “🇮🇳 गुकेश डी ने #FIDECandidates 2024 जीता और मौजूदा विश्व चैंपियन 🇨🇳 डिंग लिरेन को खिताब के लिए चुनौती देने का अधिकार प्राप्त किया! 🏆 बधाई हो! 👏”

कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए दी बधाई

ये भी पढ़ें-   कृति सेनन ने हाइट के बारे में बात करते हुए सलमान के लिए कह दी ऐसी बात

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.