कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के CAA पर दिए गए बयान पर अमित शाह ने किया पलटवार, कहा -“तुष्टिकरण की राजनीति कर अपने वोट बैंक को….”

KNEWS DESK – केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA)  को लेकर एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है | लोकसभा चुनाव के बीच गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है|

न ही कांग्रेस सत्ता में आने वाली है न ही CAA

आपको बता दें कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट को लेकर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस जानती है कि मोदी जी के सामने विकास के मुद्दे को लेकर वो चुनाव नहीं लड़ सकती है इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति कर अपने वोट बैंक को इकट्ठा को लेकर सीसीए को वापस लेने जैसे बयान दे रही है | उन्होंने कहा कि न ही कांग्रेस सत्ता में आने वाली है न ही CAA रद्द होने वाला है |

CAA को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम का बयान 

दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने रविवार को वादा किया था कि अगर केंद्र में INDI अलायंस की सरकार बनती है, तो सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) को संसद के पहले ही सत्र में रद्द कर दिया जायेगा | कांग्रेस का मकसद सीसीए को रद्द करना है चाहे वो घोषणापत्र में हो या न हो |

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.