कांग्रेस नेता मोइली ने पीएम मोदी के उपवास पर उठाए सवाल, कहा- ‘बिना भोजन के 11 दिनों तक जीवित रहना संभव नहीं…’

KNEWS DESK- कर्नाटक के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता वीरप्पा मोइली ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है| मोइली ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी द्वारा रखे गए 11 दिनों के उपवास पर सवाल उठाए हैं| मोइली का कहना है, क्या सच में उन्होंने व्रत रखा भी था या नहीं| अब कांग्रेस नेता के इस बयान पर बीजेपी पलटवार है|

वीरप्पा मोइली ने कहा है कि उन्होंने एक डॉक्टर से बात की है, जिनका कहना है कि 11 दिनों तक सिर्फ नारियल पानी पर जिंदा रहना संभव नहीं है| अगर पीएम मोदी जिंदा हैं तो क्या है कोई चमत्कार है? बीजेपी के राज्यसभा सांसद लाहर सिंह सिरोया ने कांग्रेस नेता के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि हर कोई वीरप्पा मोइली की तरह फर्जी नहीं होता है| उन्होंने कहा कि गांधी परिवार के बजाय भगवान राम में आस्था रखने पर कोई भी जिंदा रह सकता है|

पीएम मोदी के व्रत पर सवाल उठाते हुए वीरप्पा मोइली ने कहा, अगर उन्होंने बिना व्रत रखे मंदिर के गर्भगृह में पूजा की होगी तो वह स्थान अशुद्ध हो गया है| वहां अब अलौकिक शक्ति पैदा नहीं होगी| उनका (पीएम मोदी) कहना है कि उन्होंने 11 दिनों तक व्रत रखा है और सिर्फ नारियल पानी का सेवन किया है| उनके चेहरे पर थकान का कोई निशान नहीं था| मैं नहीं, बल्कि लोग सवाल कर रहे हैं कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं| मोइली ने आगे कहा, आज सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान मेरे साथ टहल रहे एक डॉक्टर ने कहा कि बिना भोजन के 11 दिन तक जीवित रहना किसी के लिए भी संभव नहीं| अगर कोई जिंदा बच जाता है तो ये चमत्कार है| इसलिए संदेह पैदा होता है कि उन्होंने व्रत रखा था या नहीं|

मोइली के बयान पर कर्नाटक बीजेपी नेता लाहर सिंह सिरोया ने आपत्ति जताई| उन्होंने कहा, वीरप्पा मोइली एक महान लेखक का मुखौटा पहनकर घूमते हैं| सोचते हैं कि हर कोई उनके जैसा फर्जी है| गांधी परिवार को खुश करने के बजाय अगर आपकी भगवान राम में आस्था है तो आप व्रत रख सकते हैं और जीवित भी रह सकते हैं| गांधी परिवार को खुश करने की इस कोशिश के बावजूद मोइली को चिक्काबल्लापुर से चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस का टिकट नहीं मिलेगा|

About Post Author