कंगना रनौत के खिलाफ टिप्पणी करना कांग्रेस नेताओं को पड़ा भारी, NCW ने चुनाव आयोग से की कार्रवाई की मांग

KNEWS DESK- एक्ट्रेस कंगना रनौत को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी से टिकट दिया है| इसके बाद कांग्रेस नेता श्रीनेत और एच.एस. अहीर ने एक्ट्रेस के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है| इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है|

दरअसल, श्रीनेत के ‘इंस्टाग्राम’ अकाउंट से कंगना रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया। वहीं किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी कंगना रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी|

इस मामले में NCW ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है| NCW ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से हैरान है। सुप्रिया श्रीनेत और एच.एस. अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसा बर्ताव असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है।

एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कंगना रनौत ने श्रीनेत की टिप्पणी पर ऐतराज जताते हुए कहा था कि उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है।

हालांकि मामले पर विवाद बढ़ने के बाद सुप्रिया श्रीनेत ने सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने बेहद अनुचित पोस्ट किया। श्रीनेत ने कहा कि पोस्ट के बारे में जानकारी मिलते ही उन्होंने उसे हटा दिया। उनका कहना है कि लोग जानते हैं कि वे किसी महिला के लिए व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती हैं और वे जानना चाहती हैं कि ये कैसे हुआ|

यह भी पढ़ें…जेल में बंद मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, बांदा के अस्पताल में कराया गया भर्ती

About Post Author