ट्विटर में दिखा बड़ा बदलाव, नीली चिड़िया हटाकर प्लेटफॉर्म में दिखा X

KNEWS DESK- ट्विटर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है| अब ट्विटर को X के नाम से जाना जाएगा इसके साथ ही प्लेटफॉर्म से नीली चिड़िया यानी ब्लू बर्ड को हटाकर X Logo में बदल दिया है| ट्विटर CEO Linda Yaccarino ने ट्विट के जरिए इसकी जानकारी है|

अब तक तो ट्विटर में काफी बदलाव किए जा चुके हैं लेकिन नाम और लोगो बदलना अब तक का सबसे बड़ा बदलाव है| Linda Yaccarino ने ट्वीट करके कहा कि लाइक कैमरा, X|  इसके साथ ही उन्होंने एक इमारत पर X Logo की लाइटिंग को मेंशन किया|

आपको बता दें कि एलन मस्क का X कैरेक्टर को लेकर पुराना प्रेम है| इस साल अप्रैल में एलन मस्क बतौर न्यू चीफ एग्जीक्युटिव ऑफिसर के रूप में Linda Yaccarino अपॉइंट कर चुके हैं, जिनके वेलकम में ट्वीट करके मस्क ने कहा था कि इस प्लेटफॉर्म को एक्स, द एवरीथिंग ऐप में बदलने के लिए लिंडा के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं| ट्विटर में इस नए बदलाव के साथ-साथ और भी कई बदलाव होने वाले हैं|

बता दें कि इस नए नाम को लेकर मस्क ने एक दिन पहले ही टीजर जारी किए थे| उन्होंने एक फोटो के जरिए हिंट दिया था| एलन मस्क की एक Space X नाम की कंपनी भी है| इसी साल अप्रैल में एलन मस्क ने ट्विटर का लोगो बदला था| उन्होंने नीली चिड़िया को हटाकर डॉग फ्लोकी की तस्वीर लगाई थी लेकिन ये लोगो सिर्फ एक दिन के लिए ट्विटर पर रहा था| अब जो बदलाव हुआ है वो कब तक रहेगा इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है|

About Post Author