मध्यप्रदेश की 6 सीटों में 2 बजे तक 44.18 फीसदी हुआ मतदान, जानें अपडेट

KNEWS DESK – लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग जारी है| मध्यप्रदेश की 6 सीटों में  छिंदवाड़ा और मंडला हॉट सीट है| चुनाव में 88 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं| मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 2 बजे तक 44.18 फीसदी मतदान हुआ| वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हुई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी|

2 बजे तक 44.18 फीसदी हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहहोल, और सीधी में वोटिंग हो रही है| चुनाव के पहले चरण में 2 बजे तक 44.18 फीसदी मतदान हुआ| बालाघाट के संवेदनशील क्षेत्र परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी|

दोपहर 2 बजे तक मतदान 

बालाघाट – 52.83

छिंदवाड़ा – 49.68

जबलपुर – 39.63

मंडला – 49.68

शहडोल – 40.82

सीधी – 34.65

यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024: अरुणाचल प्रदेश में 1 बजे तक 34.99% तो सिक्किम में 36.82% हुआ मतदान, जानें अपडेट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.