क्या ये विपक्षी दल आगे राम मंदिर के उद्घाटन का भी विरोध करेंगे?……..हिमंत बिस्व ने पूछा सवाल

KNEWS DESK : सेंट्रल विस्टा का कार्य पूर्ण होने के बाद अब नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां हो रही हैं| संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री मोदी द्वारा कराया जाएगा| वैसे तो उद्घाटन समारोह से पहले राजनीतिक विवाद भी शुरू हो गया है|कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों ने सामूहिक तौर पर बायकॉट का ऐलान कर दिया है, उनका कहना है, राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं कर सरकार ने लोकतंत्र का अपमान किया है|भारतीय जनता पार्टी के अन्य नेता विपक्षी दलों को इसे लेकर घेर रहे हैं, अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने इसे लेकर एक बड़ा बयान दिया है| जिसमें हिमंत बिस्व ने पूछा है, क्या ये विपक्षी दल आगे राम मंदिर के उद्घाटन का भी विरोध करेंगे..?

 

हिमंत बिस्व सरमा ने संसद भवन के उद्घाटन पर मचे बवाल के दौरान ये ट्वीट करते हुए लिखा है कि “क्या तथाकथित विपक्षी दल राम मंदिर के उद्घाटन का भी बहिष्कार करेंगे?”

विपक्षी दलों के बहिष्कार को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अग्रता वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने इसकी निंदा की और उसके इस कदम को भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार और संवैधानिक मूल्यों को घोर अपमानित कर दिया| राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि‘‘हम, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  के दल, नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने के 19 राजनीतिक दलों के अवमाननाकारी फैसले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं| यह सिर्फ अपमानजनक नहीं बल्कि महान राष्ट्र के लोकतांत्रिक लोकाचार और संवैधानिक मूल्यों का घोर अपमान है|’’

आपको बता दें कि कांग्रेस समेत 19 विपक्षी दलों द्वारा 28 मई को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया है| विपक्षी दलों की मांग है,  नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नहीं बल्कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करें|19 दलों ने सरकार पर राष्ट्रपति मुर्मू को पूरी तरह से अलग करने का आरोप लगाते हुए एक बयान में कहा है कि जब ‘‘लोकतंत्र की आत्मा को छीन लिया गया है’’ तो उन्हें नए भवन में कोई महत्व नजर नहीं आता|बहिष्कार करने वालों में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, द्रविड मुन्नेत्र कषगम (द्रमुक), जनता दल (यूनाइटेड), आम आदमी पार्टी(आप), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा), समाजवादी पार्टी (सपा), राष्ट्रीय जनता दल (राजद), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) जैसे और अन्य विपक्षी दल शामिल हैं|

About Post Author