तिरुवनंतपुरम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का किया दौरा

Knews Desk, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र का दौरा किया। इस दौरान पीएम मोदी ने ह्यूमन स्पेस फ्लाइट मिशन “गगनयान” कार्यक्रम की भी जानकारी ली। इस दौरान इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ भी मौजूद रहे।

पीएम मोदी करीब 1,800 करोड़ रुपये की तीन अहम अंतरिक्ष परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

www.twitter.com/PTI_News/status/1762359440567623859

तीन परियोजनाओं में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में ‘पीएसएलवी इंटीग्रेशन फैसिलिटी’, महेंद्रगिरि में इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स में ‘अर्ध-क्रायोजेनिक्स इंटीग्रेटेड इंजन यूनिट और स्टेज टेस्ट फैसिलिटी और वीएसएससी में ‘ट्राइसोनिक विंड टनल’ शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने से भी कम समय में तीसरी बार केरल के दो दिन के दौरे पर हैं।

पीएम मोदी राज्य बीजेपी अध्यक्ष के. सुरेंद्रन के साथ केरल पदयात्रा के समापन समारोह को भी संबोधित करेंगे।

About Post Author