REPUBLIC DAY: राजपथ पर यूपी की झांकी में दिखी बाबा विश्वनाथ की झलक

कौशल विकास की भी दिखी झलक

दिल्ली- अपने 73वें गणतंत्रदिवस के अवसर पर जहाँ आज देश के राजपथ पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। गणतंत्र दिवस पर हो रही परेड के  भव्य कार्यक्रम के दौरान पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आये हुई झांकियों का प्रदर्शन किया गया। राजपथ पर इस बार दिखी उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम गलियारे की झलक देखने को मिली। ये  75 वर्ष की उपलब्धियों पर केंद्रित है। साथ ही इसमें कौशल विकास और रोज़गार की भी झलक मिली। उधर तकनीकि रूप से ऐसा भी कहा जा रहा है कि यूपी की इस बार की झांकी को फिर से पहला स्थान मिल सकता है।

एकपास नजर आया पूरा देश

इसके अलावा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, मेघालय, गुजरात, गोवा, हरियाणा, उत्तराखंड, कर्नाटक, हरियाणा और जम्मू कश्मीर   सहित पूरे देश के अलग-अलग राज्यों से आई हुई झांकियों का शानदार नजारा देखने को मिला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा झंडा फहराये जाने के साथ ही शुरू हुये कार्यक्रम के बाद पूरा देश मानों एक ही पास नजर आया। इन झांकियों को इतनी खूबसूरती से सजाया गया था कि बिल्कुल ऐसा लग रहा था कि जिस प्रदेश की झांकी सामने से निकल रही है वो प्रदेश हमारे सामने हो।

About Post Author