एनटीपीसी भर्ती बवाल: छात्रों के उपद्रव से रेलवे को ऊबरने में लगेंगे कई रोज

भर्ती में धाधली का आरोप लगा छात्रों ने किया उग्र प्रदर्शन

पटना- एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगा रहे छात्रों द्वारा किये गये राज्यवापी प्रदर्शन से रेलवे का बड़ा नुकसान हुआ है, जिससे ऊबरने में रेलवे को अभी कई रोज लगेंगे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक कल रेलवे परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुये रेलवे की एनटीपीसी परीक्षा दे चुके छात्रों ने जमकर बवाल काटा हालात इतने बिगड़ गये थे कि पुलिस को कई जिलों में लाठी चार्ज से लेकर आंसूगैस के गोले तक छोड़ने पड़े थे।  पटना, समस्तीपुर और छपरा रेल रोक कर रेलवे को राज्य में अघोषित हाईजैक करने वाले उग्र छात्रों ने अपने उत्पात से कई जगहो पर रेल इंजन व अन्य रेलवे के कई उपकरणों को आग लगा दी थी। फिलहाल रेलवे हालिया घटनाक्रम से होने वाले नुकसान करने में जुटा हुआ है।

आज भी कई जगहों पर छात्रों का प्रदर्शन

सूत्र बताते हैं कि कल हुये बवाल का आंकलन अभी रेलवे ठीक से कर भी नहीं पाया था कि आज कई जगहों पर छात्रों के धरना प्रदर्शन की खबरें फिर से आ रही हैं। पूरे मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि अगर रिजल्ट में हुई धांधली को दूर नहीं किया गया तो अभी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। फिलहाल अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि छात्रों ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि जब तक न्याय नहीं, तब तक चैन नहीं। ऐसा बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, नवादा, बिहारशरीफ, आरा, बक्सर एवं भभुआ में उनके उपद्रव से ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ और रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।

 

 

About Post Author