Punjab Rajya Sabha Election: AAP ने राज्यसभा चुनावों में मनवाया लोहा, पांचों उम्मीदवारों को मिली जीत

पंजाब विधानसभा चुनाव में पुर्ण बहुमत हासिल करने के बाद आम आगमी पार्टी ने एक बार फिर राज्य में होने वाले राज्यसभा चुनावों में आप सरकार के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध हो गए हैं। पंजाब राज्य सभा के लिए गुरुवार को 3 बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय था।

बता दे की, आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा से विधायक राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल को प्रत्याशी बनाया था।

बिना वोटिंग के निर्विरोध जीते-

राज्यसभा के लिए पांचों सीटों पर किसी अन्य राजनीतिक दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. ऐसे में तकनीकी तौर पर AAP उम्मीदवार बिना वोटिंग के निर्विरोध जीत गए हैं. हालांकि आधिकारिक घोषणा 31 मार्च को होगी।

About Post Author