महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर बैठी खाप पंचायत

हरियाणा। हरियाणा के रोहतक में ऐतिहासिक महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को खाप पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता महम चौबीसी सर्वखाप पंचायत के प्रधान मेहर सिंह नंबरदार कर रहे हैं। पंचायत का आयोजन जंतर-मंतर दिल्ली धरने पर बैठीं महिला पहलवानों को न्याय दिलाने को लेकर हो रहा है।

     दरअसल आपको बता दें कि बीते 28 दिनों से जंतर मंतर पर पहलवान धरने पर बैठे हुए हैं। जहां आज उनके समर्थन में हरियाणा के रोहतक में खाप पंचायत की बैठक आयोजित की जा रही है। चबूतरे पर महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले में साथ मांगने के लिए पहलवान साक्षी मलिक भी पहुंची। साक्षी ने कहा कि वे न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्हें पंचायत सहित आम जनता का साथ चाहिए। इस पर पंचायत ने हाथ उठाकर उनका साथ देने की घोषणा की। साक्षी ने कहा कि 23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च निकाला जाएगा। उन्होंने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वहां पहुंचने की अपील की।

About Post Author