राज्यसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना, कहा – ‘जहां सबका घालमेल हो, वहां सबका साथ नहीं हो सकता’

KNEWS DESK – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर अपना संबोधन दिया। इस दौरान उन्होंने देश के विकास, सरकार की नीतियों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। पीएम मोदी ने अपने भाषण में “सबका साथ, सबका विकास” के मूल मंत्र को दोहराया और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

राष्ट्रपति के अभिभाषण को बताया प्रेरक और प्रभावी

पीएम मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण देश को आगे बढ़ाने वाली सोच का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि 70 से अधिक सांसदों ने इस प्रस्ताव पर अपने विचार साझा किए, जिससे बहस समृद्ध हुई। पीएम ने विपक्षी दलों की आलोचना पर कहा, “मैं समझ ही नहीं पाता कि ‘सबका साथ, सबका विकास’ में दिक्कत क्या है?”

कांग्रेस पर जोरदार हमला

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास” की उम्मीद कांग्रेस से करना बहुत बड़ी गलती होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का पूरा फोकस सिर्फ “फैमिली फर्स्ट” पर रहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का राजनीतिक मॉडल झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण पर आधारित रहा है।”जहां सबका घालमेल हो, वहां सबका साथ नहीं हो सकता।”

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले देश के पास विकास का कोई विकल्प नहीं था। लेकिन जब देश को बीजेपी सरकार का मॉडल देखने को मिला तो जनता ने इसे पसंद किया और तीसरी बार सरकार बनाने का अवसर दिया। “हमारा मॉडल तुष्टिकरण नहीं, संतुष्टिकरण पर आधारित है।”

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा ओबीसी समुदाय की उपेक्षा की, जबकि उनकी सरकार ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देकर न्याय किया। “जातिवाद का जहर फैलाने की कोशिश हो रही है, लेकिन हमारी सरकार ने इसे खत्म करने का काम किया है।”

बाबा साहब के सम्मान पर कांग्रेस की दोहरी राजनीति

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने कभी डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारत रत्न देने के योग्य नहीं समझा, लेकिन आज मजबूरी में “जय भीम” बोल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दूसरों की लकीर छोटी करने की राजनीति की है, लेकिन अब यह तरीका काम नहीं आ रहा। “जो अपनी लकीर बढ़ाने की जगह दूसरों की लकीर छोटी करने में लगे रहते हैं, उनकी दशा यही होती है जो आज कांग्रेस की है।” पीएम मोदी ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस अपनी लकीर लंबी करने की कोशिश करे, तो जनता उन्हें भी मौका दे सकती है।”

About Post Author