DDMA Meeting: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के चलते मास्क पहनना फिर हुआ अनिवार्य, नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना

DDMA Meeting: देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा बड़ने लगा है, इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस सब के बीच आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई महात्वपूर्ण निर्णय लिए गये।

दिल्ली में मास्क पहनना एक बार फिर से जरूरी कर दिया गया है। दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कई अहम फैसले लिए गए।

DDMA की बैठक में हुए ये फैसले-

डीडीएमए की आज हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है.

अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा.

शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.

वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है

डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को बंद नहीं करने का फैसला लिया गया है.

वहीं सामाजिक समारोह पर सरकार की कड़ी नजर रहेगी.

About Post Author