आज से बदले जा रहे 2000 के नोट, 30 सितंबर तक जमा कर सकेंगे नोट


 KNEWS DESK,  आज से नोट बदलने की शुरुआत हो गई है। देश के किसी भी बैंक में 2000 के नोट एक बार में  20,000 रुपये तक एक्सचेंज कराए जा सकते हैं. साल 2016 में 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी के बाद 2000 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे।  आपको बता दें कि शुक्रवार को RBI ने दो हजार के नोट चलन से वापस लेने का ऐलान किया गया था। आज  23 मई से 2 हजार के नोटों को बदलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।  30 सितंबर 2023 तक 2000 रुपये के नोटों को बैंक में जमा कराया जा सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने देश के सभी बैंकों को इसके लिए तैयार रहने के लिए कहा है लेकिन पिछले दो दिनों से सबसे अधिक कंफ्यूजन इस बात को लेकर बनी हुई थी कि क्या 2000 रुपये के नोटों को बदलने के लिए बैंकों में फॉर्म भरना होगा। रिजर्व बैंक ने अब इस कंफ्यूजन को दूर कर दिया है. रिजर्व बैंक ने साफ तौर पर कहा है कि 2000 रुपये के नोटों के डेटा को मेंटेन रखने के लिए बैंक को हर डिपॉजिट और एक्सचेंज पर एक फॉर्म भरना होगा।

गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि 2 हजार रुपये के सभी नोटों का डेटा रखा जाएगा। रिजर्व बैंक ने अपनी वेबसाइट पर जारी सर्कुलर में कहा कि सभी  2000 रुपये के नोटों को जमा करने या बदलने के संबंध में दैनिक डेटा तैयार करने होंगे और जब भी उनसे जानकारी मांगी जाए वो इसे उपलब्ध कराएंगे। रिजर्व बैंक ने फॉर्म का एक फॉर्मेट भी जारी किया है। इसमें बैंक का नाम तारीख नोट एक्सचेंज का अमाउंट और कुल अमाउंट भरा जाएगा ये फॉर्म बैंक के कर्मचारी भरेंगे और इसमें बैंक के कर्मचारी का हस्ताक्षर भी होगा। बैंक सभी ग्राहकों का डेटा तैयार करेगा.

About Post Author