वाराणसी के रविदास मंदिर में पहुंचे राहुल और प्रियंका, मंदिर में आए भक्‍तों को परोसा ‘लंगर’

बुधवार को रविदास जयंती के मौके पर कई बङे नेता यूपी के वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत योगी अदित्यनाथ वाराणसी भी वाराणसी पहुंचे, इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा भी वाराणसी पहुंचे और रविदास के दर्शन किये।

बता दे कि, यहां दोनों ने रविदास मंदिर में आए भक्‍तों को ‘लंगर’ परोसा. उत्तर प्रदेश में भी विधानसभा चुनाव  हो रहे हैं। लंगर परोसने के बाद राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने क्षीर गोवर्धन स्थित संत शिरोमणि श्री रविदास जी मंदिर में संगत के साथ पंगत में बैठ कर लंगर ग्रहण किया।इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी का आशीर्वाद देशवासियों पर बना रहे।

कानपुर का भी करेंगी दोरा-

प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश दौरे के दौरान राज्य में चुनाव प्रचार भी करेंगी। वह कानपुर कैंट और किदवई नगर में घर-घर जाकर प्रचार करेंगी. इसके बाद सीसामऊ और आर्य नगर में घर-घर जाकर अभियान चलाया जाएगा. इसके बाद वह कानपुर के गोविंदनगर में महिला शक्ति गर्जन में भाग लेंगी।

About Post Author