लखीमपुरखीरी कांड: सहारनपुर बार्डर पर रोका गया सिद्धू का काफिला

बहराइच जाने के लिये निकले नवजोत सिंह सिद्धू

सहारनपुर: लखीमपुर खीरी में किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प और चार किसानों सहित 9 लोगों की हुई मौत के बाद एक ओर जहाँ लगातार सियासत का दौर जारी है, तो वहीं इस पूरे मामले में घटना के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है, और लगातार लखीमपुर खीरी व यूपी के बाहर के नेताओं के प्रदेश में घुसने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। हालात के मद्देनजर अगर प्रशासन प्रतिबंधात्मक कार्रवाई नहीं करता है तो मामला और ज्यादा बिगड़ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक अब कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष व बड़े कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू को काफिले सहित सहारनपुर बार्डर पर रोक लिया गया है। सिद्दू, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के बहराइच दौरे को देखते हुये उनके साथ बहराइच  जाना चाहते हैं।

प्रियंका गाँधी का जा रही हैं बहराइच

लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान जिन चार किसानों की मौत हुई थी, उनमें से एक किसान बहराइच का भी था, यही वजह है की प्रियंका गांधी अपने बहराइच दौरे पर पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगी और उन्हें शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। प्रियंका गाँधी बीते दिन लखीमपुर खीरी के शोक संतृप्त परिवारों से मुलाकात कर चुकी हैं, और वहाँ उनके दुख में शामिल हो शोक संवेदना व्यक्त कर चुकी हैं। प्रियंका के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी भी उनके साथ थे। अब वो बहराइच जा कर शोक संतृप्त परिवारों से मुलाकात करेंगी।

About Post Author