माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के बेटे का हुआ निधन, जाने 26 साल के जैन को क्या थी बीमारी?

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला को तो आप जानते ही होंगे, उनके बेटे सत्य नडेला का आज निधन हो गया। ‘जैन नडेला’ सेरेब्रल पाल्सी नामक एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे, जिसके कारण जैन की 26 साल की उम्र में मौत हो गयी।

जैन जन्म के बाद से ही Cerebral Palsy से पीड़ित थे. माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक्सीक्यूटिव स्टाफ को एक ईमेल के जरिए इस बात की जानकारी दी जैन का इलाज चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल में चल रहा था।

हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने दी जानकारी-

हॉस्पिटल के सीईओ जेफ स्पेरिंग ने बोर्ड से एक मैसेज में कहा, ‘जैन को म्यूजिक की पसंद के लिए याद किया जाएगा. उनकी शानदार मुस्कान से हर उस इंसान को खुशी मिलती थी, जो उनसे प्यार करते थे।

सेरेब्रल पाल्सी में क्या होता है?

सेरेब्रल पाल्सी मस्तिष्क और मांसपेशियों से जुड़ी एक समस्या होती है. यह बीमारी बच्चों में पाई जाती है. यह बीमारी मस्तिष्क में चोट लगने के कारण होती है. शिशुओं में या चार साल से कम उम्र के बच्चों में यह बीमारी देखने को मिलती है।

ये बीमारी संक्रामक नहीं होती है. यह मस्तिष्क में हुए किसी डैमेज के कारण होती है जो आमतौर पर जन्म से पहले,जन्म के दौरान या  उसके तुरंत बाद हो सकती है. इस बीमारी के लक्षण सभी में अलग-अलग नजर आते हैं।

About Post Author