महंगाई-बेरोजगारी पर राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना, कहा- सरकार को महंगाई एवं बेरोजगारी समस्या ओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए

नई दिल्‍ली: महंगाई और बेरोजगारी देश के दो अहम मुद्दे है, जिसको लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि, सरकार को महंगाई एवं बेरोजगारी जैसी आम आदमी से जुड़ी समस्‍याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए, लेकिन भाजपा के बुलडोजर पर तो नफरत और दहशत सवार है।

राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘महंगाई और बेरोज़गारी ने देश की जनता का दम निकाल दिया है। सरकार को लोगों की इन समस्याओं पर बुलडोजर चलाना चाहिए.मगर भाजपा के बुलडोजर पर तो नफ़रत और दहशत सवार है.”

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भगवान राम को मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है जिसका मतलब पवित्रता का प्रतीक होता है.राम नवमी पर असहिष्णुता, हिंसा और घृणा के कृत्य किए जा रहे हैं.”उन्होंने सत्ता में शीर्ष पर विराजमान लोगों पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘देश के शीर्ष नेता नफरत के प्रसार को देखने और सुनने से इनकार करते हैं.वे मौन हैं.”

About Post Author