बजट 2022: डिजिटल भारत की तरफ बढ़ा देश, 5G प्लान व डिजिटल करेंसी सहित पासपोर्ट में होगी चिप

देश को इसी साल से मिल सकता है 5G नेटवर्क

नई दिल्ली- वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश के बजट का ऐलान करने के साथ ही नये डिजिटल भारत की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया। आज वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने ऐलान में कहा कि देश में साल 2022 में 5 जी नेटवर्क का विकास किया जायेगा। एक अनुमान के मुताबिक इसी साल से देश में 5 जी नेटवर्क सेवा शुरू भी हो सकती है। आपको बताते चलें कि देश बढ़ते स्मार्टफोन धारकों व लगातार डिजिटल होते कार्य के बीच अब देश को 4जी से ऊपर बढ़कर 5G की तरफ बढ़ाया जायेगा। देश में इस पर तेजी से काम भी चल रहा है, आज वित्तमंत्री के ऐलान के साथ ही इस दिशा में जल्द ही क्रातिंकारी कदम उठाये जाने के आसार दिखाई दे रहे हैं।

डिजिटल करेंसी व पासपोर्ट में चिप होगी लागू

भारत को आधुनिक करने की दिशा में लगातार काम करी सरकार अब देश में डिजिटल करेंसी लांच करेगी। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलान के साथ ही आरबीआई अब डिजिटल करेंसी लांच करने की दिशा में कदम बढ़ायेगी और देश अब ऑनलाइन ट्रांनजेक्शन से आगे बढ़कर डिजिटल करेंसी का उपयोग कर सकेगा। उधर सरकार ने ई चिप वाले पासपोर्ट लांच करने का भी ऐलान किया है। आपको बताते चलें कि इस चिप के ज़रिए पासपोर्ट को अधिक डिज़िटल सिक्योरिटी फ़ीचर्स मिलते हैं. इस चिप में पासपोर्ट धारक के बायोमीट्रिक्स भी शामिल होते हैं. साथ ही यह चिप पासपोर्ट की वैधता को भी साबित करने में मददगार होती है. इस चिप में दर्ज सूचनाओं को बदला नहीं जा सकता है. इस तरह से ई-पासपोर्ट्स में फ़र्जीवाड़ा करना मुश्किल है। इससे एक देश से दूसरे देश की बार-बार यात्रा करने वाले ई पासपोर्ट धारकों को राहत मिल सकेगी।

About Post Author