कर्नाटक हिजाब विवाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-‘मैं रहूं या ना रहूं एक दिन हिजाब पहनी बच्ची प्रधानमंत्री बनेगी’

नई दिल्‍ली: कर्नाटक हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, उल्टा ये मामला अब चुनावी घमासान का रूप लेने लगा है। ये मामला लगातार बढ़ता दिख रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब को लेकर बयान दिया है। उन्‍होंने कहा है, ‘मैं रहूं या ना रहूं एक दिन हिजाब पहनी बच्ची प्रधानमंत्री बनेगी.’

अपने ट्विटर अकाउंट पर ओवैसी ने एक वीडियो पोस्‍ट किया है, इसमें वह हिजाब मामले पर बोल रहे हैं. इसमें उन्‍हें कहते सुना जा सकता है, ‘हम अपनी बेटियों को इंशा अल्‍लाह, अगर वे ये फैसला करती हैं कि अब्‍बा-अम्‍मी मैं हिजाब पहनूंगी, तो अब्‍बा-अम्‍मी पहले बोलेंगे बेटा पहन, तुझे कौन रोकता है। हम देखेंगे. हिजाब पहनेंगे, नकाब पहनेंगे कॉलेज भी जाएंगे. कलेक्‍टर भी बनेंगे. डॉक्‍टर भी बनेंगे, बिजनेस मैन, एसडीएम भी बनेंगे. और कानपुर की जनता तुम याद रखना मैं जिंदा रहूं या ना रहूं देखना एक दिन इस देश की एक बच्‍ची हिजाब पहनकर प्रधानमंत्री भी बनेगी.’

पहले भी दे चुके है हिजाब मामले में बयान-
बता दें कि इससे पहले भी ओवैसी हिजाब के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं. उन्‍होंने पहले कहा था कि भारत का संविधान अधिकार देता है कि आप चादर ओढ़ें, नकाब पहनें या हिजाब पहनें. उन्‍होंने पुट्टास्‍वामी के फैसले का हवाला देते हुए कहा था कि पुट्टास्‍वामी का फैसला आपको इस बात की इजाजत देता है. यह हम लोगों की पहचान है. उन्‍होंने कहा था, ‘मैं सलाम करता हूं उस लड़की को, जिसने उन लड़कों को जवाब दिया था. ओवैसी ने यूपी में एक रैली में भी कहा था कि मुस्लिम महिला बिना किसी डर के हिजाब पहन सकती है।

About Post Author