कर्नाटक हिजाब विवाद: जावेद अख्तर बोले, ‘इसका समर्थन नहीं करता लेकिन धमकाने वाले गुंडों से पूछता हूं, ये मर्दानगी है?’

कर्नाटक में चल रहा हिजाब विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है अब ये चुनाव का भी हिस्सा बनता जा रहा है। गुरुवार को प्रियंका गांधी के बयान के बाद बीजेपी नेता ने विवादित बयान दिया। इस मामले पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने इस मामले पर अपना जोरदार रिएक्शन दिया है, उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि, वह इसके समर्थन में नहीं हैं, लेकिन लड़कियों को डराने और धमकाने वालों की निंदा करते हैं।

क्या बोले जावेद अख्तर-
उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मेरे मन में इन गुंडों की भीड़ के लिए गहरी अवमानना ​​के अलावा और कुछ नहीं है, जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने-धमकाने की असफल कोशिश कर रहे हैं. क्या ये उनके हिसाब से मर्दानगी है. ये अफसोसजनक है.’

About Post Author