अब 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को भी वैक्सीन

पीएम मोदी ने देश के खुद दी जानकारी

दिल्ली- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन दी जायेगी। इसके साथ ही अब देश के बच्चों में वैक्सीनेशन शुरू हो जायेगा। आपको बताते चलें कि बच्चों पर होने वाले विपरीत असर को देखते हुये अब तक इनका वैक्सीनेशन नहीं किया जा रहा था, लेकिन लगातार किये जा रहे वैज्ञानिक अनुसंधान के बाद अब इस पर भी फैसला ले लिया गया है।

ओमीक्रान के बाद ऐसा करने वाला पहला देश बना भारत

आपको बताते चलें कि अब तक चीन, ब्रिटेन, कनाडा इत्यादि देशों के बच्चों को टीके लगाये जाने की अनुमति दी हुयी थी, लेकिन कोरोना के नये वैरियंट ओमीक्रॉन के आने के बाद भारत ऐसा करने वाला पहला देश बन गया है। इसी के साथ अब  हेल्थवर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगाने को मंजूरी दे दी गई।

About Post Author