OLA जल्द ही पेश करेगा अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार, कमाल का है कार का डिज़ाइन और लुक

KNEWS DESK-  काफी  समय से OLA की इलेक्ट्रिक कार आने का अनुमान लगाया जा रहा है| कार को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि कार के सेग्मेंट सबसे फ़ास्ट होंगे| कार की पहली तस्वीर सामने आ गयी और कार का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है| OLA Electric जल्द ही बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश करने की योजना बना रहा है| इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में उतरने के साथ ही कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च करने की भी घोषणा कर दी थी लेकिन ऐसा पहली बार है जब OLA इलेक्ट्रिक कार की पहली तस्वीर सामने ई है मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार का पेटेंट इमेज इन्टरनेट पर लीक हुआ है जिसको देख के कार की डिज़ाइन लुक और कार से जुडी कई जानकारियों का  पता लगा है| तस्वीर को देखकर लग रहा है की कार अभी प्रोडक्शन स्टेज में नही है| कंपनी ने कार की घोषणा करते टाइम एक टीजर जारी किया था उसका लुक अभी की तस्वीर से बिल्कुल अलग है|

 

नई तस्वीर की बात की जाये तो OLA  की ये इलेक्ट्रिक कार आपको टेस्ला मॉडल एस और मॉडल 3 की याद दिलाती है| यह एक पारंपरिक सेडान सिल्हूट है जिसमें पीछे की तरफ एक कूप जैसा रूफ मिलता है| बॉडी पैनल्स को स्मूथ बनाने के साथ ही एयरोडायनमिक के लिए बेहतर बनाया गया है हालांकि कार के पिछला पहिया काफी दूर रखा गया है जो कार के व्हीलबेस को बढ़ाएगा कंपनी बड़े बैटरी  पैक के तौर पर इसका इस्तेमाल करेगा|

एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक कार की तरह इसमें भी फ्रंट ग्रिल नहीं दिया गया है हेडलैम्प असेंबली बम्पर के ठीक ऊपर है और इसमें पतले, होरिजेंटल लैंप शामिल हैं जो की एक LED लाइट के साथ पेश की जा सकती है LED लाइट पुरे बोनट को कवर करेगी|

OLA ने पहले भी कहा है कि कंपनी का लक्ष्य है कि आने वाली इलेक्ट्रिक कार 4 सेकंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो दावा है कि यह देश की सबस फ़ास्ट कार होगी अनुमान है  बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार अलगे साल तक किया सकती है |

About Post Author