लेम्बोर्गिनी की पहली ईवी कॉन्सेप्ट कार लैंजाडोर हुई पेश, जानिये विस्तार में

KNEWS DESK-  आज के टाइम में वाहन कंपनियां अपनी ईवी को बिक्री के लिए पेश कर रही है। साथ ही ईवी का चलन दिन पर दिन बढ़ रहा है। ऐसे में लेम्बोर्गिनी ने 2023 मोंटेरे कार वीक में आधिकारिक तौर पर लैंजाडोर कॉन्सेप्ट को पेश किया है। यह ब्रांड का पहला पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन है|

ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी ने अपना पहला ईवी मार्केट में बिक्री के लिए पेश किया है। जिसका नाम लैंजाडोर  रखा गया है। लैंजाडोर पूरी तरह से इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने लैंजाडोर से पहले रेवुएल्टो का प्रदर्शन किया था जो आइकॉनिक एवेंटाडोर का रिप्लेसमेंट है और V12 प्लग-इन हाइब्रिड के साथ आता है। लैंजाडोर उस सीरीज मॉडल के बारे में जानकारी देता है जिसे 2028 में बनाया जाएगा।

इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने में लग गए 2 साल

कंपनी का कहना है कि उन्हें एक हाई परफॉर्मेंस, इलेक्ट्रिक वाहन पेश करने में 2 साल लग गए| ऑल-इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एक ग्रैंड टूरर है जिसमें 2+2 बैठने की व्यवस्था है। ऐसा पहली बार नहीं है कि निर्माता चार दरवाजों वाला वाहन बना रहा है। पहले भी कंपनी ने एस्टोक कॉन्सेप्ट शोकेस किया था जो चार दरवाजों वाली बॉडी स्टाइल के साथ आया था।

लैंजाडोर के फीचर्स

लैंजाडोर में हर एक्सल पर एक हाई-पावर इलेक्ट्रिक मोटर है जिसका मतलब है कि इसमें परमानेंट ऑल-व्हील ड्राइव होगा। इसमें रियर एक्सल पर ई-टॉर्क वेक्टरिंग की सुविधा होगी। लेम्बोर्गिनी के अनुसार अधिकतम पावर उत्पादन एक मेगावाट से ज्यादा होगा जो लगभग 1,340 बीएचपी है। कंपनी निर्माता के मुताबिक लैंजाडोर नई पीढ़ी की हाई-परफॉर्मेंस बैटरी से चलने वाली ईवी होगी जो लंबी दूरी भी सुनिश्चित करती है।
एलडीवीआई के साथ पेश
लैंजाडोर लेम्बोर्गिनी डिनमिका वेइकोलो इंटीग्रेटा  के साथ पेश होगा | जो एक ड्राइविंग डायनेमिक्स कंट्रोल सिस्टम है। ऐसे कई सेंसर और एक्चुएटर होंगे जिन्हें सिस्टम में इंटीग्रेट किया जाएगा जो सटीक ड्राइविंग व्यवहार सुनिश्चित करता है।
इसमें एक्टिव एयरोडायनैमिक्स भी होगा। ये न सिर्फ कॉर्नरिंग क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन में ड्राइविंग रेंज को बढ़ाने में भी मदद करते हैं।