सिट्रोएन जल्द अपनी Citroen C3 Aircross का ऑटोमेटिक वेरिएंट करेगी लॉन्च, अन्य कई मॉडल्स की भी होगी एंट्री

KNEWS DESK – सिट्रोएन ने एक मिड साइज एसयूवी, C3 एयरक्रॉस को लॉन्च किया था, इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है| अब अपने मॉडल लाइनअप का विस्तार करते हुए, कंपनी इसके दो नए ऑटोमेटिक वेरिएंट पेश करने वाली है| जो प्लस और मैक्स वेरिएंट के तौर पर 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस हैं| रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जल्द कार को लॉन्च करेगी|

Citroen C3 Aircross specifications and details revealed - Overdrive

Citroen C3 Aircross

सिट्रोएन इस साल के लिए कुछ योजनाओं पर काम कर रही है, जिसमें दो नए मॉडल; सिट्रोएन C3X क्रॉसओवर सेडान और सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस को पेश किया जाएगा| कंपनी की पांचवीं पेशकश के रूप में C3X सेडान का मुकाबला होंडा सिटी, हुंडई वरना, फॉक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया जैसे कंप्टीटर से होगा|

स्पेसिफिकेशन

यह सेडान लोकलाइज़्ड सीएमपी (कॉमन मॉड्यूलर प्लेटफ़ॉर्म) आर्किटेक्चर पर निर्मित है, जिसपर C3, eC3 और C3 एयरक्रॉस को भी तैयार किया गया है| C3X में 110bhp की पॉवर जेनरेट करने वाला 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है| भविष्य में इसका इलेक्ट्रिक मॉडल भी बाजार में आ सकता है| जिसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन उपलब्ध होंगे| सिट्रोएन C3X क्रॉसओवर सेडान की अनुमानित कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10 लाख रुपये से लेकर टॉप-टियर ट्रिम के लिए 12 लाख रुपये तक होगी|

साल के अंत में आएगी सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस

इलेक्ट्रिक कारों के भविष्य को देखते हुए, सिट्रोएन eC3 एयरक्रॉस इस साल के अंत तक बाजार में आ सकती है| सीएमपी प्लेटफॉर्म पर निर्मित, इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 29.2kWh बैटरी और 57bhp पॉवर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा| यही सेटअप eC3 हैचबैक में भी मिलता है| इसमें एक बड़े बैटरी पैक और मोटर को भी शामिल किए जाने की संभावना है| अपने आईसीई मॉडल की तरह यह eC3 एयरक्रॉस ईवी भी 5 और 7-सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश की जाएगी| इस इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत 15 लाख रुपये से 17 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है|

यह भी पढ़ें – ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ ने रिलीज से पहले ही हासिल किया ये मुकाम, IMDb 2024 की वॉचलिस्ट में बनी टॉप फिल्म

About Post Author